HSSC CET Result 2025 : नमस्कार दोस्तों हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन आयोग के तरफ से Group C पदों पर परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई 2025 और 27 जुलाई 2025 को किया गया है. अगर आप भी वैसे कैंडिडेट है जो इस परीक्षा में भाग ले चुके हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है. सर्वप्रथम तो आपको बता दे कि उत्तर कुंजी इसका जारी कर दिया गया है.
जो दिनांक 29 जुलाई 2025 को जारी हुआ है इसके बाद प्रत्येक कैंडिडेट का इंतजार सिर्फ और सिर्फ अब HSSC CET Result 2025 Release Date का बना हुआ है. हालांकि आपका यह इंतजार भी जल समाप्त होने वाला है क्योंकि परिणाम को इसी महीना में अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है जिसको आप बिना कोई परेशानी का चेक कर सके इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.
HSSC CET का अनुमानित कट ऑफ अंक
हम आप लोगों को इसका अनुमानित कट ऑफ बताने वाले हैं, जो नीचे कुछ इस प्रकार है :-
- सामान्य वर्ग का उम्मीदवार :* 70 से 75 अंक
- अदर बैकवर्ड क्लास वर्ग का उम्मीदवार :- 65 से 70 अंक
- इकोनामीकली वीकर सेक्शन वर्ग का उम्मीदवार :* 65 से 70 अंक
- अनुसूचित जाति वर्ग :- 58 से 63 अंक
- अनुसूचित जनजाति वर्ग :- 55 से 60 अंक
- Ex – सर्विसमैन 50 से 55 अंक
- दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार :- 45 से 50 अंक
How To Check & Download HSSC CET Result 2025
Haryana Staff Selection Commission (HSSC) के द्वारा आयोजित किया गया Group C पदों पर भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिए हुए हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए आप आसानी से HSSC CET Result 2025 को चेक कर लेंगे.
- HSSC CET Result 2025 Check चेक करने की hssc.gov.in को अपने डिवाइस में ओपन कर लेना है.
- ओपन कर लेने के बाद होम पेज पर नजर आ रहा “CET Group C Result 2025” के लिंक पर क्लिक कर देना है.
- इस लिंक पर क्लिक कर देने के बाद रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि को नया पेज में भर देना है.
- भर देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना हैं.
- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी भविष्य के उपयोग हेतु रिजल्ट को डाउनलोड कर लेना है.
- साथ ही साथ इसका प्रिंट आउट भी निकाल लेना है.
सारांश
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम विस्तार पूर्वक जानकारी न केवल और केवल HSSC CET Result 2025 Date के बारे में बताएं हैं बल्कि आपको हम रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया भी इस आर्टिकल के माध्यम से बताए हैं जिसके कारण हमारा उम्मीद यह है कि आपको पोस्ट पसंद आया होगा और आप सभी अपने दोस्तों के साथ में इस पोस्ट को शेयर कर देंगे एवं कोई सवाल होगा तो कमेंट बॉक्स में दर्ज कर देंगे.